अगर गांव में बरात आई तो लाशें बिछा दूंगा। सनी देओल की फिल्म के इस डायलॉग के साथ दूल्हा पक्ष को धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दूल्हे के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन बाद शादी होनी है, लेकिन अज्ञात नंबर से मिल रही धमकी से वह दहशत में हैं। शनिवार को दूल्हे के पिता ने मसूरी थाने में तहरीर दी। पुलिस जांच में जुट गई है।
मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव के कुछ लोग शनिवार को थाने पहुंचे। उनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि उनके बेटे की शादी हापुड़ के धौलाना क्षेत्र निवासी युवती से तय हुई है। दो सप्ताह बाद बरात जानी है। आरोप है कि कुछ दिन पहले उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि बेटे की शादी कर रहे हो, मुबारक हो लेकिन एक बात याद रखना, गांव में बरात आई तो लाशें बिछेंगी लाशें। इसके बाद युवक ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। धमकी भरी कॉल आने से पूरा परिवार सदमे में आ गया। धीरे-धीरे यह बात रिश्तेदारी में फैल गई।
मैंने लड़की से कोर्ट मैरिज की है
दूल्हे के पिता का कहना है कि कॉल करने वाले युवक ने उन्हें फिर से फोन किया। उसने कहा कि वह लड़की से कोर्ट मैरिज कर चुका है। एक लड़की की दो शादियां नहीं हो सकतीं हैं, लिहाजा बरात लाने की भूल मत करना। अगर ऐसा किया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। बेटे की होने वाली दुल्हन से कोर्ट मैरिज की बात सुनकर वर पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई।
दुल्हन पक्ष से बातचीत के बाद दी तहरीर
धमकी मिलने के बाद दूल्हा पक्ष ने सारा घटनाक्रम बताया तो दुल्हन पक्ष के भी होश उड़ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में मंथन शुरू हो गया। दुल्हन से पूछताछ की गई तो उसने किसी युवक से संपर्क में न होने की बात कही। दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष से यह भी पूछा कि पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी उनका जानकार निकला तो उनका क्या रिस्पांस रहेगा। इस पर दुल्हन केपरिजनों ने कहा कि आरोपी उनका सगा रिश्तेदार भी निकला तो उसके खिलाफ कार्रवाई में कोई आपत्ति नहीं है।
शादी के दस्तावेज नहीं दिखा रहा आरोपी
दूल्हा पक्ष का कहना है कि आरोपी सिर्फ कॉल करता है। अगर वह कॉल करते हैं तो आरोपी डिस्कनेक्ट कर देता है। दूल्हे के परिजनों का कहना है कि उन्होंने आरोपी से कई बार शादी के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं दिखा रहा है। वह सिर्फ बरात न लाने की की धमकी दे रहा है।
रिश्ता तुड़वाने की साजिश तो नहीं
धमकी को लेकर दूल्हा व दुल्हन पक्ष का मानना है कि रंजिश के तहत कोई व्यक्ति रिश्ता तुड़वाना चाहता है। थाने पहुंचे दूल्हा पक्ष ने बताया कि आरोपी ने दो अलग-अलग नंबरों से धमकी दी। उन्हें डर है कि बरात ले जाने पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो जाए। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि दोनों नंबरों को सर्विलांस पर लगवा दिया है। आईडी निकलवाकर आरोपी की धरपकड़ की जाएगी।