दो जगह एक्सीडेंट से चार की मौत, एक ही गांव के दो लोगों की मौत से पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार के हाइवे पर बने गड्ढे में उछलकर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तो वहीं इसी थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।


गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मोड़ पर सोमवार की दोपहर अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों लोग बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाकर निमंत्रण में जा रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से कार और उसमें सवार लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक गांव के दो युवकों की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृत ज्ञानचंद्र सरोज(30) पुत्र राजेंद्र और बुधिराम सरोज(38) पुत्र जगमोहन मेंहनगर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के निवासी थे। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। गुजरात में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। करीब डेढ़ माह पूर्व घर आए हुए थे। होली का त्योहार मनाकर उनको फिर से गुजरात जाना था।